इस शानदार बाइक का लुक उड़ा देगा आपके होश
इस शानदार बाइक का लुक उड़ा देगा आपके होश
Share:

नई दिल्ली : भारतीय बाज़ार में अब सुजुकी मोटरसाइकल की एक और शानदार बाइक धूम मचाने आ रही है. 150 सीसी इंजन से लैस इस बाइक का लुक देखते ही आपकी सांसे थम जाएगी. Intruder 150 के भारत में लांच होने से पहले ही इसका ब्रोशर लीक हो गया, जिससे इस बाइक से जुड़ी जानकारियां भी सामने आ गयी हैं. आइये डालते हैं एक नज़र इस बाइक की खासियत पर...

1. इस बाइक की डिज़ाइन को Intruder M1800R की तरह ही बनाया गया है. इस बाइक में Intruder M1800R के ही डिजाइनिंग एलिमेंट्स लगाए गए हैं. इसकी इनवर्टेड ट्राऐंगलुर हेडलाइट फ्यूल टैंक तक फैली है। हालांकि Intruder 150 का इंजन Intruder M1800R की तुलना में अधिक भारी लग रहा है.

2. इसकी सीट भी थोड़ी अलग है जिसमे राइडर और पिलियन सीट अलग हैं। यह इसे क्रूज़र बाइक का परफेक्ट लुक देती हैं.

3. इस बाइक में जिक्सर का ही 154सीसी सिंगल सिलंडर इंजन लगाया गया है. यह इंजन 14.8 PS का पावर जनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड गेयरबॉक्स दिया गया है. इसका इंजन 6000 RPM पर 14 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है.

4. इसमें अलाय व्हील्स दिए गए हैं, हालांकि टायर्स रेगुलर मॉडल की तरह ही हैं.

5. इसके दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक सिस्टम के साथ एंटी ब्रेक यूज किये गए हैं.

6. इसकी कीमत अगर देखी जाए तो अन्य क्रूज़र बाइक की तुलना में इसकी कीमत में 10 से 20 हज़ार तक का अंतर हो सकता है.

इस Intruder 150 का मुकाबला हाल ही में लांच की गयी नयी एवेंजर होगा. अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की आखिर लोगों के दिलों पर कौन सी बाइक छाएगी.

2000 सीसी इंजन के साथ बाजार में लांच होंगी मोडिफाइड बाइक्स

नई एवेंजर का मुकाबला रॉयल एनफील्ड से

जल्द आएगी 'JEEP' की सबसे सस्ती SUV

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -