Recipe : इस बार ट्राई करें नेई अप्पम, ऐसे बनाएं घर पर
Recipe : इस बार ट्राई करें नेई अप्पम, ऐसे बनाएं घर पर
Share:

अप्पम के बारे में सुना होगा आपने, अगर नहीं खाया है तो आप घर पर बना कर इस बार ट्राई कर सकते हैं. आपको बता दें, अप्पम एक स्वादिष्ट स्वीट है, जिसे चावल से बनाकर फ्राई किया जाता है यह एक साउथ इंडियन डिश है. इसे साउथ में काफी खाया जाता है. नेई मतलब घी और अप्पम मतलब पैनकेक है. तो हम आपको नेई अप्पम बनाने की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं. इस रेसिपी में अप्पम बादाम, नारियल, गुड़ और भीगे हुए चावल से बनाए गए हैं. तो जानिए इस बार घर पर कैसे बनाएं अप्पम. 

नेई अप्पम की सामग्री
1 कप कच्चे चावल
3/4 कप गुड़
2 छोटा केला
1/2 टी स्पून बेकिंग सोडा
1 टेबल स्पून नारियल, कद्दूकस
1/2 टी स्पून इलाइची पाउडर
1/2 टी स्पून घी/तेल

नेई अप्पम बनाने की वि​धि
1.चावल को 3 घंट के लिए पानी में भिगो दें.

2.गुड़ को पानी में मिक्स करें और इसे कुछ देर पूरी तरह घुलने तक हल्का गर्म करें. इसे छानकर एक तरफ कर दें.

3.चावल का पानी निकाल लें और इसे गुड़ के पानी के साथ पीसकर पेस्ट बना लें. पानी डालें अगर जरूरत हो.

4.चावल और गुड़ के पेस्ट में केला डालें इसे मिलाए और जब केला अच्छी तरह मिक्स हो जाए तो इस पेरस्ट को एक से दो बार बाउल में पलटें.

5.पेस्ट के गाढेपन को चेक करें. यह डोसा बैटर के जितना गाढ़ा होना चाहिए.

6.इसमें इलाइची पाउडर और कददूकस किया हुआ नारियल डालकर बैटर को अच्छी तरह मिक्स करें.

7.बैटर में खमीर उठने के लिए इसे 2 घंटे के लिए एक तरफ रख दें.

8.फ्राई करने से पहले इसमें बेकिंग सोडा डालकर बैटर को अच्छी तर​ह मिक्स कर लें.

9.अप्पम पैन को गर्म करें, इसके हर छेद में घी लगाएं. हर छेद में बैटर डालें. जब एक साइड पक जाए तो दूसरी साइड को आराम से पलटें.

10.दोनों साइड डार्क ब्राउन होने तक पकाएं. यह सर्व करने के लिए तैयार हैं.

Recipe : जन्माष्टमी के मौके पर भोग के लिए बनाएं नारियल और तिल की खीर

Recipe : इस बार भगवान गणेश के लिए बनाएं Chocolate मोदक Surprise

Recipe : डेजर्ट के लिए इस बार ट्राई करें 'ऑरेंज पिस्ता वाइट चॉकलेट क्रीमेक्स'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -