नवाज़ शरीफ के परिवार पर आरोप तय
नवाज़ शरीफ के परिवार पर आरोप तय
Share:

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की भ्रष्टाचार विरोधी अदालत ने गुरुवार को पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम और उनके दामाद रिटायर्ड कैप्टन मोहम्मद सफदर पर आरोप तय कर दिए. उन पर लंदन में फ्लैट्स के एक मामले में यह आरोप तय किए गए.

उल्लेखनीय है कि कोर्ट ने नवाज शरीफ, मरियम और सफदर द्वारा आरोप तय किए जाने को खारिज करने की अपील की थी, जिसे अदालत ने नकार दिया. बाद में इस फ़ैसले पर मरियम नवाज ने कहा कि हम भागने वालों में से नहीं हैं. हम इंसाफ की प्रक्रिया में शामिल होने आए हैं, हम लोग कोर्ट और कानून का सम्मान करते हैं. बता दें कि नवाज शरीफ अभी ब्रिटेन में हैं, क्योंकि उनकी पत्नी कैंसर से पीड़ित है. नवाज शरीफ की तरफ के उनके वकील जफर खान उपस्थित हुए थे.

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट के जज मोहम्मद बशीर ने जब आरोप तय करने की घोषणा की, तो मरियम, सफदर और नवाज के वकील ने खुद को बेकसूर बताते हुए भेदभाव का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनकी इंसाफ की लड़ाई जारी रहेगी.

यह भी देखें

पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ड्रोन अटैक

पाकिस्तान ने किया 25 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -