खुशखबरी : रियो जायेंगे नरसिंह, यूनाइटिड वर्ल्ड रेसलिंग ने भी दी परमिशन
खुशखबरी : रियो जायेंगे नरसिंह, यूनाइटिड वर्ल्ड रेसलिंग ने भी दी परमिशन
Share:

नई दिल्ली : राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (NADA) से क्लीन चिट मिलने के बाद नरसिंह यादव को बुधवार युनाइटेड विश्व कुश्ती से भी रियो ओलंपिक में भाग लेने की इजाजत मिल गई। NADA ने सोमवार को नरसिंह को बेकसूर ठहराया था। वह UWW के जवाब का इंतजार कर रहा था चूंकि भारतीय कुश्ती महासंघ ने 74 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में उसके नाम पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था।

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बजभूषण शरण सिंह ने कहा कि नरसिंह को नाडा से क्लीन चिट मिलने के तुरंत बाद हमने विश्व ईकाई को पत्र लिखकर उसके नाम पर पुनर्विचार करने के लिये कहा। मुझे आज यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि युनाइटेड विश्व कुश्ती का जवाब आ गया है जिसने नरसिंह को रियो ओलंपिक में खेलने की अनुमति दे दी है।

उन्होंने कहा कि अब उन्हें हमसे पुष्टि का पत्र चाहिये जो हम भेज चुके हैं। अब नरसिंह की भागीदारी को लेकर विश्व ईकाई की ओर से कोई परेशानी नहीं होनी चाहिये। नरसिंह को हालांकि रियो की फ्लाइट पकड़ने से पहले और इंतजार करना होगा क्योंकि विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी ने नाडा से उसके मामले का ब्यौरा समीक्षा के लिये मांगा है।

 

PM मोदी से मिले नरसिंह, कहा गोल्ड लेकर आऊंगा

नरसिंह जायेगा सोना लेकर आएगा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -