बत्रा के सिर इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन के अध्यक्ष का ताज
बत्रा के सिर इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन के अध्यक्ष का ताज
Share:

नई दिल्ली : भारतीय हाॅकी संघ के अध्यक्ष डाॅ. नरेन्द्र बत्रा ने अपने देश को गौरव दिलाया है। उन्हें अंतरराष्ट्रीय हाॅकी परिषद का अध्यक्ष नियुक्त करने का ऐलान हुआ। नरेन्द्र बत्रा एक मात्र ऐसे भारतीय होंगे, जिनके सिर पर परिषद अध्यक्ष का ताज होगा। गौरतलब है कि दुबई में शनिवार को अध्यक्ष पद के लिये चुनाव हुये थे और इसमें बत्रा ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी आॅस्ट्रेलिया के केन रीड को पछाड़ते हुये सफलता प्राप्त की।

बत्रा ने आयरलैंड के डेविड बाॅलविर्नि को भी टक्कर दी। त्रिकोणीय मुकाबले में बत्रा को सबसे अधिक 68 वोट मिले है। इस जीत के बाद अब बत्रा की बिदाई हाॅकी संघ अध्यक्ष पद से हो जायेगी क्योंकि नियमानुसार उन्हे हाॅकी संघ का अध्यक्ष पद छोड़ना होगा।

बताया गया है कि अंतरराष्ट्रीय हाॅकी परिषद अध्यक्ष पद के लिये दुबई में गुप्त मतदान कराया गया था। गौरतलब है कि बत्रा को परिषद का 12 वां अध्यक्ष बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। वे हाॅकी के बेहतर खिलाड़ी है तथा विभिन्न संगठनों में उच्च पदों पर रहकर हाॅकी के विकास हेतु कार्य कर चुके है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -