मुंबई बीएमसी को शिवसेना से पंगा लेना महंगा पड़ा
मुंबई बीएमसी को शिवसेना से पंगा लेना महंगा पड़ा
Share:

मुंबई. मुंबई बीएमसी को शिवसेना से पंगा लेना महंगा पड़ गया। खबर के अनुसार मुंबई बीएमसी ने शिवसेना के ओपन एयर फिटनेस सेंटर और जिम को तोड़ दिया था व वहां मौजूद व्यायाम की मशीने व दूसरा सामान भी साथ में लेकर चली गई थी परन्तु जब इसकी भनक शिवसेना को पड़ी तो उसने दबाव बनाया तब कुछ ही घंटे बाद पुनः सारा सामान बीएमसी लेकर आ गई।  इस जिम का उद्धाटन बुधवार को शिवसेना प्रेसिडेंट उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने किया था। मुंबई में शिवसेना ने मुंबई के मरीन ड्राइव में एक ओपन एयर जिम और फिटनेस सेंटर शुरू किया था।

बुधवार को बॉलीवुड एक्टर डीनो मोरिया और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के साथ इस जिम का उद्धाटन शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने किया था। तथा अगले दिन ही गुरुवार को बीएमसी की सी-वार्ड की कमिश्नर संगीता हांसले ने इस जिम पर कार्यवाही करते हुए इसका सामान जब्त कर लिया व कहा की यह मरीन ड्राइव के लिए बनाए गए रूल्स के विरुद्ध है। बताया जाता है कि संगीता की इस कार्रवाई के बाद शिवसेना हाईकमान की ओर से बीएमसी के कमिश्नर पर दबाव बनाया गया और नतीजा ये निकला कि केवल चार घंटे बाद इस जिम का जब्त किया गया सामान वापस पहुंचा दिया गया। इस तरह से शिवसेना ने अपने दमखम के बलबूते ओपन एयर जिम और फिटनेस सेंटर के सारे जब्त हुए सामानो को पुनः स्थापित कर दिया।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -