आज एक बार फिर आईपीएल-10 मे शानदार मुकाबला देखा गया. जिसकी पहली पारी समाप्त हुई है. आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच शानदार मुकाबला चल रहा है. जिसमे दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.
तथा पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने DD को 213 रनो का टारगेट दिया.तथा इस समय MI के 4 विकेट गिर चुके थे. इस पारी मे सबसे ज्यादा रन लैंडल सिमंस ने 43 गेंदों पर 66 रन, वही पोलार्ड ने 35 गेंदों पर 63 रन बनाये.
इस तरह मुंबई ने शानदार बल्लेबाजी करते 212 रन बनाये. अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या MI के खिलाफ DD वही प्रदर्शन करेगी जो पिछले दो मैचो मे किया. यदि DD का वही परफॉर्म रहा तो वे यह मैच आसानी से जीत सकते है.
कपडे को लेकर दीपिका ने खोली अपनी बेपरवाह जुबान
देशी गर्ल प्रियंका ने निर्भया के लिए कही दिल की बात
शादी मे जरूर आना क्योकि राजकुमार राव की शादी मे हुआ 2 करोड़ का खर्चा