मुंबई में कोरोना का कहर जारी, महज 24 घंटों में 1179 नए केस
मुंबई में कोरोना का कहर जारी, महज 24 घंटों में 1179 नए केस
Share:

मुंबई: देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, क्या आम और क्या खास सभी इस महामारी की चपेट में हैं, एक बार फिर से मायानगरी मुंबई में कोरोना के मरीजों में वृद्धि हुई है, जिसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। BMC के अनुसार, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1179 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 32 लोगों की जान गई है।  जिसके बाद मुंबई में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 17 हजार 268 हो गई है और अब तक इस वायरस के कारण 7655 लोगों की जान चली गई है।

जबकि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11 हजार 852 नए केस दर्ज किए गए हैं, 11 हजार 158 रिकवर और 184 लोगों की जान चले गई है। राज्य में अब 1 लाख 94 हजार 56 मरीज ऐसे हैं जिनका उपचार चल रहा है। अब तक 5 लाख 73 हजार 559 लोग सवस्थ हो चुके हैं, जबकि 24 हजार 583 लोगों की मौत हो चुकी है।  इसी कारण महाराष्ट्र में लॉकडाउन को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है, तो वहीं BMC कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए मुंबई के एक बड़े अस्‍पताल में वॉयस सैम्‍पलिंग टेस्टिंग आरंभ करने जा रही है।

जबकि पूरे देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 36 लाख से पार पहुंच गया है। मंगलवार को देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस के 69,921 नए मरीज दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, इन नए मरीजों के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 36,91,167 हो चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस ने 819 मरीजों की जान ली है और मृतकों की तादाद बढ़कर 65,288 हो गई है।

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, काफी दिनों से कोमा में थे

अवमानना केस: सजा मिलने पर बोले प्रशांत भूषण- 1 रुपए फाइन भरूंगा, पर अपना अधिकार नहीं छोडूंगा

बेरोजगारी के मुद्दे पर हरीश रावत देंगे राज्य सरकार के विरुद्ध धरना, युवाओ से करेंगे चर्चा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -