प्रतीक साइकि‍ल से नहीं लम्‍बोर्गि‍नी से करते है प्‍यार, जानिए इसकी किमत
प्रतीक साइकि‍ल से नहीं लम्‍बोर्गि‍नी से करते है प्‍यार, जानिए इसकी किमत
Share:

जहां एक तरफ एक समाजवादी पार्टी का बेटा यूपी में साइकिल से दौबारा यूपी की सियासत को पछाड़ देना चाहता है तो वही दूसरी ओर दूसरा समाजवादी बेटा लम्बोर्गिनी की वजह से चर्चा में बना हुआ है। प्रतीक यादव अपनी सुपर कार लम्‍बोर्गि‍नी इलेक्‍ट्रि‍क ब्‍ल्‍यू के लि‍ए चर्चा में आए हैं। महंगी कारो में से एक लम्बोर्गिनी पर भी सियासत का बुखार चढ रहा है हालांकि प्रतीक का कहना है कि उसे सियासत से कोई लेना देना नही है औऱ लम्बोर्गिनी कार उसने अपने पैसे से खरीदी है, जानकारी के लिए बता दे कि प्रतीक एक बिजनेसमैन है जो अपना बिजनेस करते है। लेकिन प्रतीक की पत्‍नी अपर्णा भी इस बार लखनऊ केंट इकाले से चुनाव लड़ रही हैं। अपर्णा ने चुनाव आयोग को जमा कि‍ए पोल पेपर में इस कार की कीमत 5.38 करोड़ रुपए बताई है।

सबको आकर्षित करने वाली इस कार का नाम प्रतीक ने ‘ब्‍ल्‍यू बोल्‍ट’ रखा है। देखिए प्रतीक की ब्‍ल्‍यू बोल्‍ट कार की विशेषता क्या हैं-
- प्रतीक के पास लम्‍बोर्गि‍नी अवेंडोर है। इसकी स्‍पीड 354 kmph है।
- यह कार 2.9 सेकंड में 100 kmph की स्‍पीड में चल सकती है।
- साल 2015 में 22 लम्‍बोर्गि‍नी कारों को बेचा गया।
- भारत में लम्‍बोर्गि‍नी के दो लग्‍जरी मॉडल्‍स है।
- लम्‍बोर्गि‍नी हुराकेन - 2.99 करोड़ से 3.89 करोड़ रुपए और लम्‍बोर्गि‍नी अवेंडोर - 3.69 करोड़ से 4.78 करोड़ रुपए हैं।
- लम्‍बोर्गि‍नी हुराकेन आरडब्‍ल्‍यूडी स्‍पाइडर हुराकेन फैमि‍ली का वि‍स्‍तार करते हुए इटली की सुपरकार कंपनी ने नई लम्‍बोर्गि‍नी हुराकेन आरडब्‍ल्‍यूडी स्‍पाइडर को भारत में लॉन्‍च कि‍या। इसकी कीमत 3.45 करोड़ रुपए रखी
- कार का इंजन 5.2 लीटर वी10 मोटर पावर 580 बीएचपी टॉर्क 540 एनएम 7 स्‍पीड डुअल क्‍लच गि‍यरबॉक्‍स टॉप स्‍पीड 319 kmph.
- लम्‍बोर्गि‍नी उरस कंपनी एसयूवी सेगमेंट में लम्‍बोर्गि‍नी उरस के साथ उतरने की योजना बना रही है। इसकी कीमत 5 करोड़ रुपए के करीब बताई जा रही है।

मारूति ने नए फीचर के साथ लांच की अपनी नई IGNIS कार

95 करोड़ की लिमोजिन से चलती है इन रईस सुल्तान के राजघरानों की कारें

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -