कुनबे की चिंता में मुलायम, नहीं होगी आजमगढ़ की रैली
कुनबे की चिंता में मुलायम, नहीं होगी आजमगढ़ की रैली
Share:

आजमगढ़ : सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव अभी भी अपनी पार्टी और अपने कुनबे की चिंता में पड़े हुये है और इसके चलते ही फिलहाल आजमगढ़ की रैली नहीं होगी। यह रैली 6 अक्टूबर को होने वाली थी। बताया गया है कि यादव परिवार तथा सपा में भड़की आग अभी भी ठंडी नहीं हुई है और इसीलिये मुलायम चिंता में पड़े होकर मामले का निपटारा करने में लगे हुये है।

यही कारण है कि उन्होंने 6 अक्टूबर को आजमगढ़ में होने वाली रैली को स्थगित करवा दिया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों मुलायम के कुनबे की लड़ाई सड़क पर आ गई थी और इस कारण यूपी की राजनीति में भी उबाल आ गया था। हालांकि बाद में मुलायम ने झगड़े को शांत करवा दिया था लेकिन जानकारी मिली है कि चिंगारी अभी भी सुलग रही है और यह कभी भी भड़क सकती है।

समाजवादी पार्टी और अपने परिवार में होने वाले विवाद का असर आजमगढ़ में होने वाली रैली पर भी हुआ है। सपा सूत्रों के अनुसार आजमगढ़ में होने वाली रैली का विरोध यहां के कुछ कार्यकर्ताओं ने किया था। इसकी जानकारी मुलायम को दी गई थी। आपको बता दें कि आगामी दिनों के भीतर ही यूपी में विधानसभा चुनाव होना है।

बेवजह संविधान बदलने की जरुरत ही क्या हैः मुलायम सिंह यादव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -