Mr India बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में महाराष्ट्र के नीतिन महात्रे बने 55 किलोग्राम भार वर्ग के विजेता...
Mr India बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में महाराष्ट्र के नीतिन महात्रे बने 55 किलोग्राम भार वर्ग के विजेता...
Share:

अभी हाल ही में दर्शको की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मे बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन की ओर से मिस्टर इंडिया चैंपियनशिप का आगाज हुआ जिसमे काफी भारी तादाद में बॉडी बिल्डिंग का क्रेज रखने वालो दर्शको की भीड़ उमड़ी, आपको बता दे की इस दौरान 29 लेजरवैली ग्राउंड में दर्शकों की भारी भीड़ नजर आई. 10वीं मिस्टर इंडिया और 5वीं महिला बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के शनिवार देर शाम को फाइनल मुकाबले शुरू हुए तो दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. इस मुकाबले में  55 किलोग्राम वर्ग में महाराष्ट्र के नीतिन महात्रे, 60 में पंजाब के प्रदीप वर्मा 65 किलोग्राम वर्ग में उड़ीसा के अनिल गोचिकर चैंपियन बने. लेकिन देर रात तक मिस्टर इंडिया का खिताब का फाइनल नहीं हो पाया. 

हरियाणा बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के प्रधान अनूप सिंह का कहना है कि प्रतियोगिता में 40 लाख रुपए का इनामों वितरण होगा. जिसमें मिस्टर इंडिया का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी को 5 लाख रुपए इनाम दिया जाएगा. वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाले को तीन लाख रुपए तीसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को एक लाख रुपए का इनाम दिया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी पूर्व अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग खिलाड़ी अर्जुन अवार्डी प्रेमचंद धींगड़ा बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे. जो इस स्पर्धा को निहारते हुए नजर आए.  

बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के मिस्टर इंडिया का निर्णय देर रात को किया जाएगा। जबकि ब्वायज के वर्ग में कई अलग-अलग वर्ग के मुकाबले हुए, जिनमें वर्ग-वाइज चैंपियन घोषित किए जाएंगे। जिनमें से एक मिस्टर इंडिया चुना जाएगा। 
महिला वर्ग में मणिपुर की सरिता प्रथम रही। ममोता युनमैम दिल्ली द्वितीय, यूरोपा भौमिक वेस्ट बंगाल तृतीय, कांची अड़वाणी महाराष्ट्र चतुर्थ लीला फड पांचवें स्थान पर रही। 
गुड़गांव. बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन की ओर से आयोजित मिस्टर इंडिया चैंपियनशिप में विजेता रहे खिलाड़ी। 
गुड़गांव. वूमेनफिजिशियन प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी। 
गुड़गांव. 5वींमहिला बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में विजेता रही खिलाड़ी। 

55 किलोग्राम वर्ग 
नीतिनमहात्रे महाराष्ट्र प्रथम 
कुंदन गोपी रेलवे द्वितीय 
अर्जुन कुमार साहू आर्मी तृतीय 
राहुल सुलंखे रेलवे चतुर्थ 
संदेह सकपाल महाराष्ट्र पांचवें 

60किलो ग्राम वर्ग 
प्रदीपवर्मा पंजाब प्रथम 
वैभव महाजन रेलवे द्वितीय 
रामा मलिक हिमाचल तृतीय 
देपू दत्ता असम चतुर्थ 
अंकुर दिल्ली पांचवें 

65किलोग्राम वर्ग 
अनिलगोचिकर उड़ीसा प्रथम 
एस भास्करन रेलवे द्वितीय 
संदीप दिल्ली तृतीय 
पोथिना कृष्णा आर्मी चतुर्थ 
विश्वास वासके महाराष्ट्र पांचवें 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -