21 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र
21 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र
Share:

भोपाल :  मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार 21 फरवरी से बजट सत्र श्ुारू करेगी। विधानसभा में बजट सत्र शुरू करने की तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि 39 दिनों तक चलने वाले बजट सत्र के दौरान जहां कुल 22 बैठकें होगी वहीं सरकार ने प्रदेशवासियों को लुभाने के लिये कई बड़ी घोषणाएं करने की भी तैयारी कर रखी है।

विधानसभा के सूचना अधिकारी मुकेश मिश्रा ने बताया कि सत्र के लिये विधानसभा सचिवालय की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। सूचना अधिकारी मिश्रा के अनुसार सत्र की शुरूआत में प्रदेश के राज्यपाल अभिभाषण देंगे और फिर इसके बाद ही वित्तीय वर्ष 2017-18 का बजट प्रस्तुत किया जायेगा।

इधर बजट को लेकर शिवराज सरकार तो तैयारी कर ही रही है वहीं कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों द्वारा भी सरकार को घेरने की तैयारियों को अंजाम देने की जानकारी मिली है। बताया गया है कि विपक्षी दल सदन में सरकार को घेरने के लिये रणनीति तय करने हेतु आगामी दो-तीन दिनों में ही बैठक करने वाले है।

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -