लेनोवो कंपनी के स्मार्टफोन मोटो सीरीज में आने वाले नये स्मार्टफोन में मोटो z2 प्ले की लीक हुई जानकारियों के मुताबिक यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर चलेगा. इस फ़ोन में 5.5 इंच के डिस्प्ले के साथ रिजोलुशन 1080x1920 पिक्सल के साथ सुपर एमोलेड डिस्प्लै होगा.
फ़ोन के इंटरनल पर के होने का खुलासा कंपनी के द्वारा मोटो के इस स्मार्टफोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर, 4GB रैम एव एड्रेनो 506 GPU ग्राफ़िक की क्वालिटी को इम्प्रूव करने के लिए दिया जा रहा है.
मोटो z2 प्ले में इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है. इसके साथ साथ फोटोग्राफी के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा एव ड्यूल ऑटो फोकस के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा हो सकता है.
मोटो z2 प्ले स्मार्टफोन को फाइन गोल्ड कलर व लूनर ग्रे के साथ पेश किया जा सकता है.स्मार्टफोन में पावर के लिए 3000mAh की बैटरी दी जा सकती है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
क्या लेनोवो का यह फिटनेस ट्रैकर एक लाइफ गार्ड है ?
लेनोवो ने लॉच किया अपना फिटनेस ट्रैकर !
फ्लिपकार्ट आपका स्वागत करती है 'बिग 10 सेल' में !
फेसबुक 2017 में 19 हज़ार करोड़ के फायदे और 8 करोड़ नए यूजर के साथ !
Facebook मैसेंजर इंस्टेंट गेम फीचर में यह गेम होगा!