जाने मोटो जी 5 प्लस के स्पेसिफिकेशन !
जाने मोटो जी 5 प्लस के स्पेसिफिकेशन !
Share:

मोटो ब्रांड के द्वारा हालही में काफी सारी जानकारी सामने आ रही है. फिर वो चाहे स्मार्टफोन लांच करने की या फिर स्मार्टफोन उपलब्धता के बारे में. मोटो के दीवानो के लिये खुशखबरी यह है कि मोटो के नये स्मार्टफोन को मोटो के रिटेल आउटलेट  पर आसानी से देखा जा सकता है. नये स्मार्टफोन की कतार में ऑफलाइन आउट लेट पर मिलने वाले फ़ोन में शामिल है. मोटो जी 5 एव जी 5 प्लस.

पहले बात करते है मोटो जी 5 प्लस के बारे में तो यूजर के लिये 5.2 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया जिसकी डेन्सिटी 424 पीपीआई है. स्मार्टफोन रिजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल दिया है. इसके अलावा डिस्प्ले की सुरक्षा के लिये कोर्निग ग्लास का उपयोग हुआ जो स्मार्टफोन के गिर जाने पर डिस्प्ले की सुरक्षा करता है. प्रोसेसिंग पार्ट में स्मार्टफोन में 3 जीबी व 4 जीबी वेरिएंट की चॉइस दी हुई है.

ग्राफिकल प्रोसेसिंग यूनिट में 506  जीपीयू है. 16 एव 32 जीबी वेरिएंट वाले इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता को एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बड़ाई जा सकता है. कनेक्टिविटी के सभी जरुरी फीचर के साथ बेटरी  क्षमता 3000mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी है. कैमरा सेटअप में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है जोकि ड्यूल ऑटो फोकस , 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, अपर्चर एफ/1 .7 तथा ड्यूल फ़्लैश दिया हुआ है. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट तथा शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.​

मोटो ब्रांड के e4 प्लस स्मार्टफोन तीन कलर में लांच हो सकता है !

कनाडा में मोटो करेगा अपना न्यू स्मार्टफोन लॉन्च

आज लांच होने वाला है moto z2 play स्मार्टफोन

मोटोरोला का Moto Z2 Play स्मार्टफोन हुआ लांच

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -