जल्द ख़त्म होगा बट और आसिफ का प्रतिबन्ध
जल्द ख़त्म होगा बट और आसिफ का प्रतिबन्ध
Share:

बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों मोहम्मद आसिफ और सलमान बट पर लगे प्रतिबंध के एक सितंबर को समाप्त होने की पुष्टि कर दी. प्रतिबंध समाप्त होने के बाद स्वतंत्र भ्रष्टाचार न्यायाधिकरण द्वारा दिए गए शर्तो का पालन कर वे अगले दिन से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में हिस्सा ले सकेंगे. लगभग इसी समय तक मोहम्मद आमिर भी अपने प्रतिबंध की अवधि पूरी कर मैदान में वापसी कर सकते हैं. इसी वर्ष इससे पहले उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने की इजाजत दे गई थी.

तीनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच अगस्त, 2010 में लॉर्ड्स में हुए टेस्ट के दौरान भ्रष्टाचार के कई मामलों में संलिप्तता का दोषी पाया गया था. माइकल बेलॉफ की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र न्यायाधिकरण ने कतर में छह महीने की सुनवाई के बाद पांच फरवरी, 2011 को आमिर पर पांच वर्ष का, आसिफ पर सात वर्ष का (जिसमें आखिरी के दो वर्ष सशर्त होंगे) और बट पर 10 वर्ष का प्रतिबंध लगाया था. तीनों खिलाड़ियों पर यह प्रतिबंध हालांकि दो सितंबर, 2010 से लागू माने गए.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -