जापान जायेंगे मोदी, आबे के साथ समझौते
जापान जायेंगे मोदी, आबे के साथ समझौते
Share:

नई दिल्ली :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवंबर माह में 11 एवं 12 नवंबर को जापान जायेंगे, यहां उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ होगी तथा दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु उर्जा सहयोग तथा अन्य मुद्दों पर समझौते किये जायेंगे। मोदी की जापान यात्रा संबंधी जानकारी शनिवार को दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदी अपनी यात्रा के दौरान वहां के सम्राट अकीहितों से भी मुलाकात करने वाले है। इसके अलावा जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मोदी द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मामले में चर्चा कर, समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। मालूम हो कि मोदी इसके पहले भी जापान की यात्रा कर चुके है वहीं जापानी प्रधानमंत्री आबे भी पिछले बरस भारत आ चुके है।

बीते दिनों ही सरकार के सूत्रों ने मोदी के जापान यात्रा संबंधी जानकारी दी थी। मोदी का यह जापान दौरा काफी अहम माना जा रहा है।प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी की जापान यात्रा को लेकर तैयारी करना शुरू कर दी है। मोदी दो दिनों तक जापान में रहकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर वहां के प्रधानमंत्री से चर्चा करेंगे।

इस बार चीन सीमा पर जवानों के साथ दीवाली मनाएंगे मोदी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -