ट्रंप के कार्यकाल में बेहतर होेंगे भारत-अमेरिका संबंध
ट्रंप के कार्यकाल में बेहतर होेंगे भारत-अमेरिका संबंध
Share:

नई दिल्ली : अमेरिका में 45 वें राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप के निर्वाचित हो जाने के बाद अब वैश्विक स्तर पर ट्रंप को लेकर उम्मीदें लगाई जा रही हैं जहां रूस और अमेरिका के संबंध शानदार होने की बात हो रही है तो दूसरी ओर कहा जा रहा है कि भारत के लिए भी कुछ अच्छा होगा। इस मामले में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ट्रंप के कार्यकाल में भारत और अमेरिका के संबंध नई सफलता अर्जित करेंगे।

गौरतलब है कि विशेषज्ञों का मानना है कि बराक ओबामा के कार्यकाल में भारत और अमेरिका एक दूसरे के निकट आ गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में अमेरिका और भारत के रिश्ते काफी मजबूत हो गए हैं और ट्रंप के कार्यकाल में भी यही उम्मीद है कि दोनों देशों के रिश्ते और अच्छे होंगे।

हालांकि इस बारे में अभी कुछ कहना मुश्किल है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को लेकर जो भी कहा वह उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा आयोजित भोज में कहा है। पीएम यहां पर पहुंचे थे और गणमान्यजन से चर्चा में उन्होंने ट्रंप की तारीफ की थी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -