नरसिंहपुर से संदीप राजपूत की रिपोर्ट
नरसिंहपुर। सावन माह में हर कोई शिव की भक्ति में लीन होता दिखाई दे रहा है इसके चलते हमेशा की तरह तेंदूखेड़ा विधायक भी शिव भक्ति में लीन होते दिखाई दे रहे है "संजय की शिव भक्ति आराधना" इसके साथ ही क्षेत्र में भव्य ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा भी नयकाली गई
विधायक संजय शर्मा सदैव सनातन धर्म के प्रति सदैव पूर्ण निष्ठा व ईश्वर के प्रति आस्था विश्वास से हिन्दुत्व की अलख क्षेत्र में जगाये रखते समय समय पर बड़े बड़े धार्मिक आयोजन सदैव रखते हैं । श्रावण मास के अंतिम सोमवार को ककरा घाट मां नर्मदा तट से शिव पूजन कर मां नर्मदा का जल गाडरवारा डमरु घाटी शिव मंदिर लेकर पहुंचे विधायक संजय शर्मा इसके चलते पूरा वातावरण शिवमय होता दिखाई दिया।
इस अवसर पर विधायक संजय शर्मा ने कहा मैं हिन्दू सनातनी धर्म में पैदा हुआ हमें अपने सभी सनातनी धर्म रीति-रिवाज सभी आस्था पूर्व मनाना चाहिए
विधायक शर्मा ने कहा हर वर्ष हम सभी भगवान भोलेनाथ शिव शंकर की आराधना कर कांवड़ में जल लेकर क्षेत्र की खुशहाली अमन चैन व क्षेत्र का किसान समृद्ध हो ऐसी कामना के साथ सदैव कांवड़ यात्रा लेकर शिवधाम डमरू घाटी गाडरवारा पहुंचते हैं।
लम्पी स्किन डिजीज की पुष्टि के लिए जारी हुई एडवाइजरी
किसी ने खाई लाठियां, तो किसी ने चूमा फांसी का फंदा.., हमें यूँ ही नहीं मिली आज़ादी
मल्लिकार्जुन खड़गे को ईडी का समन, कांग्रेस ने बताया 'घोर अपमान'