बिहार/सीवान : बिहार के बड़हरिया क्षेत्र के जनता दल (युनाइटेड) विधायक श्याम बहादुर सिंह के बड़े भाई अमरजीत सिंह ने मंगलवार देर रात दो लोगों को गोली मार दी। घटना सीवान जिले के गौतमबुद्घ नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घायल हुए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, औराई पंचायत के पूर्व मुखिया बबन यादव अपने एक मित्र रामाशीश यादव के साथ भरतपुरा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी क्रम में तरवारा बाजार में रुककर दोनों किसी से मोबइल फोन पर बात कर रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दौरान वहां एक शराब की दुकान में बैठे अमरजीत ने आकर पहले बबन यादव के साथ गाली गलौज की फिर अपनी रायफल से गोलियां चला दीं। गोली लगने से बबन एवं रामाशीश गंभीर रूप से घायल हो गए।
सीवान के सहायक पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि दोनों घायलों को सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी अमरजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।