शरीर से टूट जाना लेकिन कभी मन से मत टूट जाना- पंडित प्रदीप मिश्रा
शरीर से टूट जाना लेकिन कभी मन से मत टूट जाना- पंडित प्रदीप मिश्रा
Share:

भीकनगांव से आत्माराम पटेल की रिपोर्ट

भीकनगांव में हो रही अंतरास्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के मुख से हरिहर महा शिवमहापुराण कथा जिसका आज पाँचवा दिन था पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने मंच पर शिवमहापुराण की पूजा कर श्रद्धालुओं का अभिवादन किया

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा में कहा कि घर का सामान, पैसा, बर्तन भांडे उधार ले आओगे पूण्य उधार नही लाया जा सकता पूण्य तो तुम्हे खुद कमाना होंगा , कोरोना काल मे भी पैसा काम नही आया पर शिव हमेशा काम आया पंडित मिश्रा जी ने कहा कि किसी के लिए अच्छा नही बोल सकते किसी के लिए अच्छा नही कर सकते तो ठीक है तो किसी का बुरा भी मत बोलये पंडित मिश्रा ने कहा कि कुवारी अवस्था मे मरे हुए व्यक्ति का मोक्छ नही है पर जो शिवपुराण सुन कर जिस मार्ग से जा रहा है

उसकी हवा पवन से ही उसे मुक्ति मिल जाएंगी कल वैकुंठ चुतदर्शी के दिन जो शिवमहापुराण सुन कर जा रहा हो उसका चेहरा देख कर जाना वैकुंठ में चले जायेगा कथा में भक्त भजनों पर झूमे जिसमे राज्य सभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, खरगोन विधायक रवि जोशी, ने भी भजनों का लुत्फ उठाया पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने नागेश्वर महिला मंडल की महिलाओं जिन्होंने महा शिवपुराण सुनने का अवसर दिया व नगर से सभी विभागों के कार्य की प्रशंसा की  आज लगभग डेढ़ लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं की सख्या थी दिन प्रतिदिन सख्या बढ़ती ही जा रही है प्रतिदिन बिस हजार श्रद्धालुओं का भोजन हो रहा है  मुक्तिधाम शमिति द्वारा जल की सेवा व रात्रि को चाय निशुल्क बाटी जा रही है

कम उम्र में हर किसी के दिल का चैन चुराती नजर आई अनुष्का

अपने कातिलाना पोज से हर किसी के होश उड़ा रही बंगाली क्वीन अमिका

शरीर में दिखें ये लक्षण तो हो जाएं सावधान, हो सकता है कैंसर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -