गृह मंत्री करवा रहे वाहन चेकिंग का काम
गृह मंत्री करवा रहे वाहन चेकिंग का काम
Share:

भोपाल : मध्य प्रदेश गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर गुरुवार को सड़कों पर नजर आए और उन्होंने यातायात व्यवस्था का जायजा लेने के साथ बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों के चालान बनवाए। गृहमंत्री गौर ने गुरुवार को लालघाटी चौराहे पर औचक निरीक्षण के दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने पर अपने बरसों पुराने साथी तक का चालान बनवाया। इस मौके पर गौर ने कहा कि अभियान में किसी तरह का पक्षपात और ढिलाई की गुंजाइश नहीं होना चाहिए। गौर ने औचक निरीक्षण में लाल घाटी चौराहा और संत हिरदाराम नगर के चंचल चौराहे पर खड़े होकर वाहन चेकिंग अभियान की कार्रवाई का जायजा लिया।

उन्होंने स्वयं भी नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्घ कार्रवाई करने को कहा। गौर ने बिना हेलमेट चालकों, अनफिट वाहनों और ओवर लोडिंग मिनी बसों के चालान भी करने के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात नियमों की जानकारी देकर यह भी कहा कि चालान कार्रवाई में न्यूनतम राशि का चालान बनाएं। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे अभियान में सहयोग दें। अभियान 15 जून तक निरंतर चलेगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -