भारत में जनवरी में लॉन्च होगा माइक्रोसॉफ्ट surface pro 4
भारत में जनवरी में लॉन्च होगा माइक्रोसॉफ्ट surface pro 4
Share:

एक इवेंट में माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के सीईओ सत्या नडेला ने कहा है कि surface pro 4 टैबलेट जनवरी महीने में लॉन्च हो सकता है. यह जनवरी महीने में किस तारीख को लॉन्च होगा अभी इस बात के बारे में नडेला ने कुछ भी नहीं बताया है और ना तो इसकी कीमत के बारे में बताया है. पिछले महीने surface pro 3 लॉन्च किया गया था. इस surface pro 3 की कीमत 59,000 रुपये थी. 

माइक्रोसॉफ्ट  surface pro 4 की मोटाई सिर्फ 0.4 मिलीमीटर है. इसका डिस्प्ले 12.3 इंच पिक्सलटच है. surface pro 4 एक इरेजर के साथ नजर आएगा. surface pro 4 टैबलेट में आपको कोर आई5,कोर एम3 और कोर आई7 प्रोसेसर के फीचर देखने को मिलेंगे. इस टैबलेट में एचडी ग्राफिक्स 515 और  520 शामिल है. 

surface pro 4 अपने पुराने वर्जन से कई ज्यादा अच्छा और तेज होगा. इसमें 4GB रैम से लेकर 16GB रैम तक के वैरिएंट मिलेंगे. इसमें आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर,यूएसबी 3.0 पोर्ट और इथरनेट पोर्ट भी मिलेगा. इसकी बैटरी से आपको कोई शिकायत नही होगी इसकी बैटरी 9 घंटे तक चल सकती है. इस टैबलेट का कैमरा भी अच्छा है इसमें  5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा है. 
       

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -