माइक्रोसॉफ्ट पेंट एप में कर सकेंगे अब 3डी पेंट
माइक्रोसॉफ्ट पेंट एप में कर सकेंगे अब 3डी पेंट
Share:

हाल में जहा मशहूर अमेरिकन मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने न्यूयाॅर्क में हुए एक इवैंट के दौरान अपने नए लैपटॉप के रूप में Surface Book i7, 2-इन-1 को लांच किया है. वही विंडोज 10 क्रिएटर अपडेट को भी पेश किया गया है. अपनी नयी घोषणाओ के चलते जहा माइक्रोसॉफ्ट ने नए मेसेंजर एप के बारे में घोषणा की है. इसके साथ ही साॅफ्टवेयर जायंट माइक्रोसाॅफ्ट ने पेंट (Paint) एप के नए वर्जन की घोषणा कर दी है. जिसमे अब आप 3D पेंट का मजा ले सकते हो. 

माइक्रोसॉफ्ट के इस पेंट एप के बारे में कई दिनों से चर्चा हो रही थी, जिसके बाद अब पेंट (Paint) एप के नए वर्जन की घोषणा कर दी है. इसे पैंट 3डी एप को विंडोज 10 क्रिएटर के तौर पर पेश किया है. जिसके बारे में माइक्रोसाॅफ्ट का कहना है कि इसे अगले वर्ष 400 मिलियन विंडोज 10 यूजर्स के लिए फ्री में पेश किया जाएगा.

पेंट 3डी प्रिव्यू एप को आप माइक्रोसाॅफ्ट स्टोर से डाऊनलोड कर सकते हो. पेंट 3डी प्रिव्यू एप को विंडोज 10 इस्तेमाल वाले यूजर्स  के लिए पेश किया गया है. जिसमे आस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, यू.के. और अमरीका के यूज़र्स शामिल है. 

माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया 16 घंटे पावर बैकअप वाला नया लैपटॉप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -