माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया 16 घंटे पावर बैकअप वाला नया लैपटॉप
माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया 16 घंटे पावर बैकअप वाला नया लैपटॉप
Share:

हाल में मशहूर अमेरिकन मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए लैपटॉप के रूप में Surface Book i7, 2-इन-1 को लांच कर दिया है. जिसकी कीमत बेस वेरिएंट में $2,399 (करीब 1,60,300 रुपए), मीडियम वेरिएंट $2,799 ( करीब 1,87,200 रुपए) और टॉप वेरिएंट $3,299 (करीब 2,20,600 रुपए) है.

वही माइक्रोसॉफ्ट की इस Surface Book को एप्पल की MacBook को टक्कर देने के लिए बेहतर बताया जा रहा है. इस लैपटॉप में इंटेल कोर i7 प्रोसेसर और ज्यादा पावरफुल GPU दिया गया है. जिसमे आप आसानी से गेम्स खलेने के साथ लोडिंग काम कर सकते हो. 

इस लैपटॉप में 13.5-इंच की डिस्प्ले 3000 x 2000 पिक्सेल रेसोलुशन के साथ दी गयी है. जिसे PixelSense तकनीक से बनाया गया है. इसके साथ ही इसमें  8 GB व 16 GB RAM , 256 GB, 512 GB और 1 TB SSD दी गयी है. इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो फुल HD 1080p वीडियो रिकार्ड कर सकने में सक्षम है. डॉल्बी-पॉवरेड स्टीरियो स्पीकर्स के साथ इसमें 16 घंटे पावर बैकअप वाली बैटरी भी दी गयी है.

कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.0, 2 USB 3.0 पोर्ट्स और SD कार्ड रीड जैसे फीचर्स दिए गए है. 

माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया सर्फेस स्टूडियो डेस्कटॉप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -