माइक्रोसॉफ्ट lumia 950 और lumia 950 xl भारत में जल्दी होंगे लॉन्च
माइक्रोसॉफ्ट lumia 950 और lumia 950 xl भारत में जल्दी होंगे लॉन्च
Share:

माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के सीईओ ने कहा है कि कम्पनी दिसम्बर महीने में lumia 950 और lumia 950 xl भारत में लॉन्च कर सकती है. यह स्मार्टफोन अभी भारत में लॉन्च नहीं हुए है. इन्हे अक्टूबर महीने में एक इवेंट में लॉन्च किया गया था. नवम्बर महीने में ये स्मार्टफोन मार्केट में मिलना शुरू हो जायेंगे. इस इवेंट में lumia 550 स्मार्टफोन भी लॉन्च किया गया है. भारत में इसे कब लॉन्च किया जायेगा अभी इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है. 

Microsoft lumia 950 की कीमत 35,800 रुपये है और lumia 950 xl की कीमत 42,300 रुपये है. यह दोनों वैरिएंट ड्यूल सिम है. lumia 950 में 5.2 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले,1.8 गीगाहर्ट्ज़ हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 चिपसेट,3GB रैम,32GB इनबिल्ट मैमोरी जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते है.        

lumia 950 xl में 5.7 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले,2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट,3GB रैम,32GB इनबिल्ट मैमोरी है जिसे आप 200GB तक बढ़ा भी सकते है. दोनों स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल के रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. यह एक ऐसे स्मार्टफोन है जो ऑपरेटिंग सिस्टम windows 10 पर काम करेंगे.

इन दोनों फोन की कनेक्टिविटी अच्छी है कनेक्टिविटी की कोई भी परेशानी नहीं होगी. इसकी बैटरी भी अच्छी होगी यह आधे घंटे में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी. इन दोनों फोन की खासियत यह है कि इनमे विंडोज हैलो बायोमैट्रिक सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. इसके होने से आपका फोन आपके चेहरे को पहचान कर अनलॉक कर देगा.    

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -