लग्जरी कारों के लिए जानी जाने वाली कम्पनी मर्सिडीज को लगातार आगे बढ़ते हुए और नई ऊंचाइयों को छूते हुए देखा जा रहा है. और अब यह बात सामने आ रही है कि यह लग्जरी कार निर्माता कम्पनी मर्सिडीज बेंज अब महाराष्ट्र में इन कारों के उत्पादन के लिए 1000 करोड़ रूपये का इन्वेस्टमेंट करने जा रही है. मामले में यह बात भी सामने आई है कि सोमवार को इस निवेश को लेकर एक अहम बैठक को भी अंजाम दिया गया है. जिसके तहत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ एबरहर्ड कर्न और कंपनी के भावी प्रबंध निदेशक व सीईओ रोलैंड फोल्जर के बीच बातचीत हुई है.
राज्य में इस निवेश को लेकर देवेन्द्र फडणवीस ने यह कहा है कि हम मर्सिडीज के इस निवेश का राज्य में स्वागत करते है. गौरतलब है कि मर्सिडीज के द्वारा अपनी नई कार मर्सिडीज-मेबैक S500 का उत्पादन चाकन प्लांट से किये जाने का निर्णय भी लिया गया. साथ ही आपको इस मामले में यह बात भी बता दे कि मर्सिडीज-मेबैक S500 एक आलीशान कार है और इनका स्थानीय तौर पर उत्पादन भी केवल भारतीय बाजार के लिए ही किया जाना तय है. साथ ही आपको जानकारी में यह भी बता दे कि जर्मनी के बाद भारत ऐसा दूसरा देश होने वाला ही जहाँ कम्पनी के द्वारा मर्सिडीज-मेबैक S500 का विनिर्माण किया जा रहा है.