मशहूर कार निर्माता कम्पनी मर्सिडीज बेंज ने भारत में अपनी एस 63 एएमजी सेडान कार लॉन्च कर दी है. बेंगलुरू में लॉन्च हुई इस कार की एक्स शो-रूम कीमत 2.53 करोड़ की है जो कि कुछ हफ्ते पहले लॉन्च हुई एस63 एएमजी कूपे को आगे जॉइन करेगी. नई एएमजी फोर डोर सेडान में वहीं 5.5 लीटर का बीआई-टर्बो वी8 इंजन लगा होगा जो कि कूपे में भी लगा हुआ है. यह इंजन 585 का पीएस और 900 एनएम का टॉर्क को पेदा करेगा.
यह दमदार इंजन सेडान को महज 4.4 सेकंड में शून्य से 100 किमी की तेज रफ्तार तक पहुँचाने में सक्षम है वहीं इसकी सर्वोच्च रफ्तार 250 किमी प्रति घंटा है. सेडान में एमसीटी स्पीडशिफ्ट का 7 स्पीड वाला ट्रांसमिशन भी लगाया गया है. इस लग्जरी सेडान में कई आकर्षक फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें मसाजिंग सीट के अलावा क्लाइमेट कंट्रोल फ्रंट सीट, सीट एडजस्टमेंट के लिए मेमोरी पैकेज के अलावा कंफर्ट के लिए और भी कई सारे आकर्षक फीचर्स दिए हैं.