मर्सिडीज़ AMG SLC43 लॉन्च !
मर्सिडीज़ AMG SLC43 लॉन्च !
Share:

भारत में मर्सिडीज़ की एएमजी रेंज में आज एक और नई दमदार कार जुड़ गई है. इसका नाम है, एसएलसी43 यह मर्सिडीज़ का पहला एएमजी मॉडल है जिसे 43 नेमप्लेट के साथ उतारा गया है. कार की कीमत 77.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. यह एसएलके55 एएमजी की जगह लेगी. इस कार में सबसे बड़ा बदलाव इंजन में हुआ है. इसमें पहले वाले 5.5 लीटर के वी-8 इंजन की जगह 3.0 लीटर का ट्विन टर्बो वी-6 इंजन दिया गया है.

नए इंजन की पावर 367 पीएस और टॉर्क 520 एनएम है. 0 से 100 की रफ्तार पकड़ने में इसे 4.7 सेकंड का वक्त लगेगा. इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के अलावा हैंडलिंग पैकेज का विकल्प भी है. बेहतर हैंडलिंग और स्टेबिलिटी के लिए इसमें स्टील सस्पेंशन सेटअप दिया गया है. इस उम्दा कार में सस्पेंशन को अपने मुताबिक सेट किया जा सकता है.

डिजाइन के मामले में यह एसएलके से मिलती-जुलती है. जहाँ तक फीचर्स की बात है तो ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, लैदर चढ़ा मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डीवीडी प्लेयर, इंटरनेट रेडियो, वॉयस कमांड सिस्टम और ग्रामिन मैप, पायलट नेविगेशन के साथ मिलेगा.एसएलके को कंपनी ने 1996 में उतारा था. तब से अब तक इस मॉडल की 6.7 लाख कारें बिक चुकी हैं. एसएलसी43 का मुकाबला ऑडी टीटी और बीएमडब्ल्यू जेड4 से होगा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -