बॉलीवुड के निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली2 के बारे में जिसके बारे में पता चला है की यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने के लिए तैयार है. जी हाँ, फिल्म को देखने के लिए दर्शक अभी से ही काफी छटपटा रहे है. सभी फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुक भी है. कौन होगा जो के इस फिल्म को देखने से मना करेगा लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि, इस फिल्म का एक और बहुत ही ज्यादा विरोध हो रहा है. आप भी सोच रहे होंगे की आखिरकार कौन है जो के इस फिल्म का विरोध कर रहा है.
तो जनाब सुनिए, बाहुबली 2 रिलीज को तैयार है. लेकिन कर्नाटक में इस फिल्म का विरोध हुआ था जिसके बाद कटप्पा बने अभिनेता सत्यराज ने भी अपने नौ साल पूर्व के बयान पर एक लेटर के जरिये माफ़ी मांग ली है. लेकिन आज भी यह सभी के दिलो दिमाग में घूम रहा है की आखिरकार कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?
इस सवाल का जवाब फिल्म के सेकंड पार्ट 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' से मिलने की उम्मीद है. आज हम कटप्पा यानि की सत्यराज के पुरे परिवार के बारे में बताने जा रहे है. जी हाँ, सत्यराज की फैमेली में जहां उनका बेटा एक्टर तो बेटी है न्यूट्रिशनिस्ट, अभिनेता सत्यराज ने 1979 में प्रोड्यूसर मधमपट्टी शिवकुमार की भतीजी माहेश्वरी से शादी व सत्यराज की एक बेटी दिव्या और बेटा सिबिराज हैं. सिबिराज खुद भी एक्टर हैं.15 अप्रैल, 2013 को सिबिराज बेटे धीरन के पिता बने.
प्रभास ने कहा, 'बाहुबली-3' को मैं किसी भी शर्त पर नहीं करूंगा...
Photos : बाहुबली फेम एक्टर राणा दग्गुबाती का लेटेस्ट फोटोशूट