होली आने से पहले घर में बना लें बाजार जैसी मठरी
होली आने से पहले घर में बना लें बाजार जैसी मठरी
Share:

होली का पर्व आने वाला है और इस पर्व में मिठाइयों, गुजिया और मठरी खाने का अलग ही रिवाज है। ऐसे में अगर आप मठरी बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको बताते हैं इसे बनाने की सबसे सरल और लाजवाब विधि। आइए जानते हैं कैसे बनाना है मठरी?

मठरी बनाने के लिए सामग्री-
मैदा (Fine Wheat Flour) – 4 कप
शुद्ध घी / देसी घी, पिघला हुआ (Desi Ghee) – 1 कप
अज़वाइन (Thymol/Carom Seed) – 1 चम्मच
कसूरी मैथी / मेथी पत्ता (Fenugreek Leaf) – 2 चम्मच
बेकिंग सोडा पाउडर (Baking Powder) – 1 चुटकी
रिफाइंड ऑइल (Cooking Oil ) – मठरी (मट्ठी) तलने के लिए

मठरी बनाने की विधि- इसके लिए सबसे पहले एक बड़े बर्तन में मैदा, घी, अजवायन, कसूरी मैथी और बेकिंग पाउडर को अच्छी तरह मिला लीजिये। इस दौरान यह ध्यान रहे कि इस मिश्रण को हाथ में लेकर चेक करें कि यह लड्डू सा बनने लगे। तब ही जानिये कि मोमन ठीक है वरना आटे में थोड़ा पिघला हुआ घी और डालकर दोबारा से मिक्स कर लीजिये। अब इसके बाद इस मिश्रण में धीरे -धीरे पानी या दूध मिलाकर उसकी सहायता से टाइट आटा गूंथ लीजिये। अब इसके बाद आटे को 10 मिनट ढंककर सेट होने के लिये अलग रख दीजिये। इसके बाद आटे से मठरी बनाने की इसके लिये गूँथे हुए आटे में से छोटी- छोटी लोई बनाइये, और एक लोई लेकर उसको मठरी का आकार दीजिये। आप सुविधानुसार लोई को बेलकर भी मठरी बना सकते हैं। अब बेली हुई मठरियों को चाकू की सहायता से गोद लें, इसी तरह सारी मठरियाँ बेल कर और गोद कर तैयार कर लीजिये। अब एक कड़ाई में कुकिंग ऑयल गर्म कीजिये और गर्म कुकिंग ऑयल या घी में मठरी को अलट-पलट कर सेकिए। जैसे ही मठरियाँ गोल्डन ब्राउन रंग की हो जायें उसे निकाल लीजिये और जब मन करें खाएं।

गर्मी में घर पर बनाए मलाईदार लस्सी, पीकर आ जाएगा मजा

घर में इस तरह बनाए बाजार जैसी कुरकुरी जलेबी

व्रत में ऐसे बनाए आलू बड़े, खाकर खुश हो जाएंगे आप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -