Maruti Suzuki और Hyundai है ग्राहकों की पहली पसंद, इतनी कारों की हुई ब्रिकी
Maruti Suzuki और Hyundai है ग्राहकों की पहली पसंद, इतनी कारों की हुई ब्रिकी
Share:

आज हम आपको ऐसी पैसेंजर कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो Maruti Suzuki से Hyundai ब्रांड की है. भारतीय बाजार में जिनकी सबसे ज्यादा बिक्री हुई है. इनमें Maruti Suzuki की सात कारें और Hyundai की तीन कारें शामिल हैं. इनमें सबसे ज्यादा Alto की बिक्री हुई है. Maruti Suzuki Alto की अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक 2,59,401 कारें बाजार में बिकी हैं. आज हम आपको इन 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली पैसेंजर कारों के नामों के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि वित्तवर्ष 2017-18 के मुकाबले वित्तवर्ष 2018-19 में किस कार का परफॉर्मेंस कैसा रहा. कारों के नामों और बिक्री पर अगर एक नजर डाले तो हमे कार की सेल्स के बारे मे आसानी से पता चल जाएगा.

Suzuki Gixxer 250 अगले महीने होगी लॉन्च, ये हो सकती है स्पेसिफिकेशन

Alto सबसे ज्यादा बिकने वाली Maruti Suzuki की पैसेंजर व्हीकल बन गई है. कंपनी ने अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक इसकी 2,59,401 यूनिट्स की बिक्री की है. वहीं, अप्रैल 2017 से मार्च 2018 तक इसकी 2,58,539 यूनिट्स बिक्रीं थी. Maruti Suzuki Dzire की वित्तवर्ष 2018-19 में 2,53,859 यूनिट्स बिक्री हैं. वहीं, वित्तवर्ष 2017-18 में इसकी 2,40,124 कारें बिकी थी. Maruti Suzuki Swift कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक है. Maruti ने अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक इसके 2,23,924 यूनिट्स की बिक्री की है. वहीं, अप्रैल 2017 से मार्च 2018 तक इसकी 1,75,928 यूनिट्स बाजार में बिक्रीं थी.Maruti Suzuki Baleno कंपनी की सबसे नई प्रीमियम हैचबैक है. Maruti ने अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक इसके 2,12,330 यूनिट्स बेचे हैं. वहीं, बीते साल से मार्च 2018 तक इसके 1,90,480 यूनिट्स बिके थे.

Harley Davidson के मामले में भारत पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, पढ़े रिपोर्ट

सबसे ज्यादा बिकने वाली पैसेंजर व्हीकल में Hyundai Elite i20 छठे नंबर पर आती है. Elite i20 के वित्तवर्ष 2018-19 में 1,40,225 यूनिट्स बिके हैं. वहीं, वित्तवर्ष 2017-18 में इसके 1,36,182 यूनिट्स बिके थे. Hyundai Elite i20 सातवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली पैसेंजर व्हीकल है. वित्तवर्ष 2018-19 में Grand i10 की 1,26,041 कारें बिकी हैं. वहीं, वित्तवर्ष 2017-18 में इसकी 1,51,113 कारें बिकीं थी. Hyundai Creta की वित्तवर्ष 2018-19 में 1,24,300 कारें बिकी हैं. वहीं,इसकी 1,07,136 कारें वित्तवर्ष 2017-18 में बिकीं थी. 

इन बाइकों का ग्राहकों के बीच है क्रेज, जानिए स्पेसिफिकेशन

इन बाइकों मे है कड़ी टक्कर, ये होगी खासियत

Yamaha Fascino को मात्र 4444 रु में लाए घर, जानिए ऑफर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -