जुकरबर्ग पर धोखाधड़ी का लगा आरोप

सैन जोस. विदेश जगत से खबर आ रही है की कैलिफोर्निया की एक अदालत ने एक प्रॉपर्टी डेवलपर की याचिका पर सुनवाई करते हुए फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग पर धोखाधडी के आरोप में दोषी माना है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कैलिफोर्निया के पालो अल्टो में मिर्सिया वोस्केरिसियन से अपने घर के पीछे वाले घर और प्रॉपर्टी को खरीदने की 2012 में डील की थी। इस घर से जुकरबर्ग का बेडरूम नजर आता है। तथा मार्क जुकरबर्ग ने अपनी प्राइवेसी के लिए इस पूरी प्रॉपर्टी को खरीदने का निर्णय लिया तथा इसके लिए मिर्सिया ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को 40 फीसदी का डिस्काउंट भी देने को कहा था.

इसके लिए जुकरबर्ग ने वादा किया था की वे अपने रिफ्रेंस के चलते सिलिकॉन वेली में बिजनेस बढ़ाने में सहयोग भी करेंगे. परन्तु ऐसा नही हुआ. व बाद में मिर्सिया कोर्ट पहुंच गए। कैलिफोर्निया में गुरुवार को मामले का आखिरी प्री-ट्रायल हुआ. व जज ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के केस को खत्म करने की अर्जी को ख़ारिज कर दिया. वह इसके लिए जुकरबर्ग की दलीले सुनेगी. तथा इस मामले में दिवेश माकन जो की मार्क जुकरबर्ग के फाइनेंशियल सलाहकार के तौर पर कार्यरत है वे धोखाधड़ी की साजिश रचने के आरोपी हैं. 
 
 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -