सचिन, द्रविड़ जैसे कई दिग्गजों का नाता है बॉल टेंपरिंग से
सचिन, द्रविड़ जैसे कई दिग्गजों का नाता है बॉल टेंपरिंग से
Share:

आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे टेस्ट में बॉल टेंपरिंग में फसी आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. उनके साथ साथ उप कप्तान डेविड वार्नर ने भी इस्तीफा दे दिया मगर ये पहली बार नहीं है जब क्रिकेट में बाल टेम्परिंग की घटना हुई हो. इससे पहले भी कई बार ये वाकिया खेल के मैदान पर हुआ है.

जानिए कुछ प्रमुख मामले -
1. साउथ अफ्रीका के मौजूदा कप्तान फाफ डु प्लेसी दो बार गेंद से छेड़छाड़ करते हुए पकड़े गए हैं. साल 2016 में होबार्ट टेस्ट के दौरान वो बॉल टेंपरिंग के दोषी पाए गए थे. आईसीसी ने डु प्लेसी की 100 फीसदी मैच फीस काट ली थी. साल 2013 में डु प्लेसी पाकिस्तान के खिलाफ दुबई टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ के दोषी पाए गए. उन पर अपनी ट्राउजर की जेब की जिप पर गेंद को रगड़ने का आरोप लगा. इसके बाद मैच रेफरी ने उनकी 50 फीसदी मैच फीस काट ली गई.


2. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी बॉल टेंपरिंग के दोषी पाए गए थे. साल 2010 में वाका में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच के दौरान अफरीदी गेंद को दांतों से काटते हुए दिखे. इसके बाद आईसीसी ने उन पर दो टी20 मैचों का बैन लगा दिया.


3. साल 2001 में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों से घिरे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर गेंद की सीम को चमका रहे थे और मैच रेफरी ने उन्हें गेंद से छेड़छाड़ का दोषी करार दे दिया. सचिन पर 75 फीसदी मैच फीस और एक टेस्ट का बैन लगाया गया. हालांकि बाद में मैच रेफरी को ये फैसला वापस लेना पड़ा.


4. साल 2004 में जिम्बाब्वे दौरे पर राहुल द्रविड़ बॉल टेंपरिंग के दोषी पाए गए. द्रविड़ पर आधी खाई हुई मीठी गोलियों से गेंद को चमकाने का आरोप लगा. इसके बाद राहुल द्रविड़ पर भारी जुर्माना लगा दिया गया


5. साल 2002 में वकार यूनिस बॉल टेंपरिंग के दोषी पाए गए. श्रीलंका के खिलाफ वनडे के दौरान वकार पर गेंद की सीम से छेड़छाड़ का आरोप लगा. इसके बाद वकार पर एक वनडे का बैन लगाया गया. वो दुनिया के पहले गेंदबाज थे जिन पर बॉल टेंपरिंग के चलते बैन लगाया गया.


6. साल 1994 में इंग्लैंड के कप्तान माइक एथर्टन पर बॉल टेंपरिंग का दोषी पाये जाने पर 2 हजार पाउंड का जुर्माना लगाया गया.

स्टीव स्मिथ ने दिया कप्तानी से इस्तीफा

स्मिथ को कप्तानी से जल्द हटाया जाए- ऑस्ट्रेलियाई सरकार

स्मृति मंधाना ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, सबसे तेज़ 50

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -