मनोहर पर्रिकर बने गोवा के मुख्यमंत्री
मनोहर पर्रिकर बने गोवा के मुख्यमंत्री
Share:

पणजी। गोवा में आज भारतीय जनता पार्टी और इसके सहयोगी दलों की सरकार अस्तित्व में आई। भव्य समारोह के बीच मनोहर पर्रिकर ने गोवा के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली। मनोहर पर्रिकर को राज्य की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने शपथ दिलवाई। मनोहर पर्रिकर ने मराठी भाषा में शपथ ग्रहण की। गौरतलब है कि मनोहर पर्रिकर ने चौथी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने दो बार शपथ ली।

पहली बार उन्होंने मंत्रीपद की शपथ ग्रहण कर ली मगर फिर दूसरी बार उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करवाई गई। मनोहर पर्रिकर के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री एम वैंकेया नायडू, केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि मनोहर पर्रिकर नवंबर 2014 से 13 मार्च 2017 तक भारत के रक्षामंत्री रहे। मनोहर पर्रिकर के अलावा महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायक सुदिन धवलीकर ने मंत्री पद की शपथ ली।

गोवा फाॅरवर्ड पार्टी के विधायक विजय सरदेसाई ने मंत्री पद की शपथ ली। अन्य मंत्रियों के तौर पर एमजीपी के विधायक बाबू अजगांवकर,बीजेपी के मौविन गुडिन्हो,रोहन खौंटे निर्दलीय विधायक,बीजेपी के विधायक पांडुरंग मंडकैकर,निर्दलीय विधायक गोविंद गौंडें ने शपथ ग्रहण की। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को 16 मार्च तक अपना विश्वास मत अर्जित करना होगा। मनोहर पर्रिकर 13 दिसंबर 1955 को जन्मे थे। उन्होंने आईआईडी मुंबई से 1978 में इंजीनियरिंग की उपाधि प्राप्त की।

मुस्लिम नेताओं का कहना, हिंदू वोटर्स के एकजुट होने से मिली BJP को सफलता

जेटली का कांग्रेस पर निशाना, कांग्रेस को कुछ ज्यादा ही शिकायते है

NHAI बनाएगा उज्जैन से झालावाड़ तक 134 किलोमीटर का फोरलेन

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -