पटना : बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आते जा रहें हैं वैसे-वैसे राजनीतिक गहमागहमी तेज़ होती जा रही है. लगभग सीटों के बटवारें को लेकर लगभग सभी पार्टियां अंतर्कलह से जूझ रही हैं. महागठबंधन से सपा बाहर हो गई और अब NDA में भी सीटों के को लेकर आम सहमति नहीं बन सकी है. बताया जा रहा है कि जीतनराम मांझी NDA के बंटवारे से नाराज हैं और भाजपा लगातार उन्हें मनाने की कोशिशों में लगी हुए है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा 162 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. वहीँ LJP को 41, कुशवाहा को 25 और मांझी की पार्टी को 15 सीटें दी जा रही हैं लेकिन मांझी 15 सीटों से खुश नहीं हैं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी सीट बंटवारे को लेकर टेंशन में हैं. वह नहीं चाहते कि NDA में भी महागठबंधन की तरह दरार आ जाए, लेकिन मांझी के रुख को देख उन्हें मनाना आसान नहीं लग रहा है.