क्या मनीष सिसोदिया को 'भगत सिंह' बताकर केजरीवाल ने गलती कर दी ?
क्या मनीष सिसोदिया को 'भगत सिंह' बताकर केजरीवाल ने गलती कर दी ?
Share:

अहमदाबाद: शराब घोटाले के तहत भ्रष्टाचार के आरोपों में बुरी तरह घिरे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शहीद-ए-आज़म भगत सिंह का दर्जा देने के सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर बवाल मचने के बाद सिसोदिया ने खुद को इससे दूर करने का प्रयास किया है। दरअसल, गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी के लिए प्रचार करने पहुंचे मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि, 'मैं भगत सिंह के पैरों की धूल के बराबर भी नहीं हूं।' सिसोदिया बोले कि मैं बहुत छोटा हूं, भगत सिंह जैसे महान क्रांतिकारी के बराबर नहीं हो सकता हूं। बता दें कि, केजरीवाल की टिप्पणी पर भगत सिंह के परिजनों ने नाराज़गी प्रकट करते हुए कहा था कि, भ्रष्टाचारियों से तुलना कर शहीदों का अपमान न करो, इसके बाद ही सिसोदिया का यह बयान सामने आया है 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिसोदिया ने कहा कि “हम सिर्फ भगत सिंह के अनुयायी हैं। भगत सिंह और महात्मा गांधी जितने महान थे, सरदार पटेल जितने महान थे। मुझे लगता है कि कि इन हस्तियों ने अपने जीवन में जो मुकाम हासिल किया, जिस पायदान पर वो खड़े हैं, हम तो उनके धूल के बराबर हैं। मगर मुझे लग रहा है कि हमारे भीतर एक भी अंश है, तो हमें न तो जेल रोक सकती है और न ही CBI रोक सकती है। हम बच्चों को पढ़ाएंगे। हमें इस बात में आनंद आता है, जैसे भगत सिंह जी को देश की आजादी के लिए लड़ने में आनंद आता था। उनका सपना था। आज हमारा सपना है कि पूरा जीवन शिक्षा के प्रति समर्पित कर दिया जाए।'

मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि उनकी सरकार आने पर प्रत्येक 4 किलोमीटर पर शानदार सरकारी स्कूल खोले जाएंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि एक बार आम आदमी पार्टी (AAP) को भी मौका दें। 27 वर्षों से गुजरात की जनता भाजपा को देख रही है, एक बार हमें भी देखें।

'राम से भी ऐतिहासिक राहुल गांधी की पदयात्रा..', कांग्रेस नेता बोले- वो भी इतना नहीं चले थे

'लक्ष्मण ने सोचा, राम को समुद्र में धकेल दूँ और सीता संग चला जाऊं..', कांग्रेस नेता का विवादित बयान

पीएम मोदी ने किया डिफेंस एक्सपो 2022 का उद्घाटन, भारतीय हथियारों की ताकत देखेंगे 100 देश

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -