नई दिल्ली : नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने जहां नोटबंदी को मोदी का पागलपन करार दिया है वहीं यह भी कहा है कि मोदी भले ही कड़क चाय देने के लिये कहे लेकिन हमारी कांग्रेस के पास तो मीठी चाय ही मिलेगी।
मालूम हो कि इसके पहले अय्यर ने मोदी को चायवाला भी कहा था। कांग्रेस नेता ने कहा है कि मोदी का यह कहना है कि मैंने कड़क चाय बनाई है और इससे थोड़ी सी परेशानी लोगों को रही है, लेकिन वे ऐसी दुकान पर जायेंगे, जहां मीठी चाय मिलती है। अय्यर ने बीजेपी को भी कड़वी चाय की तरह बताया और कहा कि यदि मोदी लोगों की परेशानी समझते है तो उन्हें नोटबंदी का फैसला वापस ले लेना चाहिये।
गौरतलब है कि बीते दिनों ही मोदी ने पांच सौ और एक हजार रूपये के नोटों को चलन से बंद कर दिया था और इसे लेकर मोदी विपक्षी दलों के निशाने पर आ गये है।
सहानुभूति जताने गए मणिशंकर अय्यर को नाराज लोगों ने वापस लौटाया