बाल अधिकार आयोग की अध्यक्ष बनी '98 बच्चो की माँ'
बाल अधिकार आयोग की अध्यक्ष बनी '98 बच्चो की माँ'
Share:

जयपुर : राजस्थान की राजग सरकार द्वारा मनन चतुर्वेदी को राज्य के बाल अधिकार संरक्षण आयोग का अध्यक्ष बना दिया गया है। इस मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राकेश श्रीवास्तव ने मनन के मनोनयन की जानकारी भी साझा की। राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि मनन का कार्यकाल 3 वर्ष के लिए तय किया गया है। मनन को लेकर यह बात सामने आई है कि वे 98 लावारिस बच्चों को गोद ले चुकी हैं।

स्वयं मनन भी खुद को इन बच्चों की मां ही बताती है। जयपुर में रहने वाली मनन कई बेघरों को अपना चुकी हैं। उनकी सुरमन संस्थान बच्चों को अच्छा आश्रय दे चुकी हैं। मनन ने कहा कि कई क्षेत्रों से उन्हें बच्चे लावारिस हालत में मिलते हैं। इन बच्चों का जीवन संवारने की जिम्मेदारी उन्होंने अपनी संस्था के माध्यम से ली है।

मनन की दो बेटियां और एक बेटा है। मनने के बच्चे भी अन्य बच्चों के ही साथ रहते हैं। इन सभी बच्चों में मनन द्वारा किसी भी प्रकार का भेद नहीं किया जाता है। मनन द्वारा कई बार मैराथन पेंटिंग शो का आयोजन भी किया जाता रहा है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -