18 जुलाई से शुरू हो रहा मलमास, भूलकर भी ना करें ये गलतियां
18 जुलाई से शुरू हो रहा मलमास, भूलकर भी ना करें ये गलतियां
Share:

चंद्र कैलेंडर में प्रत्येक 3 वर्षों पर एक ज्यादा माह जुड़ता है, वही मलमास या अधिकमास कहलाता है. वर्ष में जुड़ने वाले ज्यादा माह को मलीन माना जाता है, इसमें शुभ कार्यों को करने की मनाही होती है, इसलिए इसे मलमास कहते हैं. मलमास के ​अधिपति देव भगवान पुरुषोत्तम यानि श्रीहरि विष्णु हैं, इसलिए मलमास को पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है. इस वर्ष हिंदू कैलेंडर में मलमास के जुड़ने से वर्ष में 13 महीने होंगे. यह मलमास श्रावण माह में जुड़ रहा है, जिसके कारण सावन का महीना 59 दिनों का हो गया है. 

मलमास 2023 का प्रारंभ:-
श्रावण की अमावस्या 17 जुलाई सोमवार को है. यह सोमवती अमावस्या है. उसके अगले दिन यानि 18 जुलाई से मलमास की शुरूआत होगी. 18 जुलाई को मलमास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा ति​थि होगी.

मलमास 2023 का समापन:-
मलमास के कृष्ण पक्ष के बाद यानि मलमास अमावस्या के पश्चात् शुक्ल पक्ष प्रारंभ होगा. फिर मलमास पूर्णिमा तिथि आएगी. मलमास पूर्णिमा या सावन अधिक मास पूर्णिमा को इस माह का समापन होगा. इस वर्ष मलमास पूर्णिमा 16 अगस्त को है. मलमास पूर्णिमा के पश्चात् से सावन का शुक्ल पक्ष शुरू होगा.

मलमास में ना करें ये गलतियां:-
1. मलमास के वक़्त में मांगलिक कार्यों को करने की मनाही होती है. इस कारण इस माह में गृह प्रवेश, विवाह, नामकरण, तिलक, मुंडन, सगाई आदि नहीं करते हैं.
2. मलमास के वक़्त में नया मकान, नया प्लॉट, नए वस्त्र, दुकान आदि की खरीदारी नहीं करते हैं. ऐसा करना अशुभ हो सकता है.
3. मलमास में तामसिक वस्तुओं जैसे लहसुन, प्याज, मांस, मछली आदि का सेवन वर्जित होता है. इसके अतिरिक्त शराब, सिगरेट, बासी भोजन आदि भी नहीं करना चाहिए.
4. इस माह में राई, उड़द की दाल, मसूर दाल, मूली, हर प्रकार की गोभी, साग, पत्तेदार सब्जी, शहद आदि का सेवन न करें. शास्त्रों में इसकी मनाही है.
5. मलमास प्रभु श्री विष्णु की पूजा का माह है. इसमें झूठ, चोरी, घृणा, क्रोध, काम, लोभ, गलत व्यवहार, गलत भाषा, अनैतिक कार्यों को करने से बचना चाहिए.

सावन शिवरात्रि पर सतर्क रहे ये 5 राशि के जातक, नहीं तो होगा भारी नुकसान

सावन शिवरात्रि पर अविवाहित लड़के और लड़कियां करें इन मन्त्रों के जाप, दूर होगी विवाह में आ रही अड़चन

इस मंदिर में 3 बार रंग बदलता है शिवलिंग, मनचाहे जीवनसाथी की होती है प्राप्ति

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -