बच्चो को ज़रूर पसंद आएंगे ब्रेड पिज़्ज़ा कप्स
बच्चो को ज़रूर पसंद आएंगे ब्रेड पिज़्ज़ा कप्स
Share:

बच्चो को हमेशा कुछ अलग खाना पसंद होता है, वो एक जैसी चीजे खाते खाते बोर हो जाते है, ऐसे में समझ नहीं आता है की उनको रोज रोज नया क्या बनाकर खिलाया जाये, इसलिए आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए आज हम आपको  ब्रैड पिज्जा कप्स की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे है, ये आपके बच्चो को बहुत पसंद आएंगे, आइये जानते हैं इसे बनाने की विधिः- 

सामग्रीः-

प्याज - 40 ग्राम,शिमला मिर्च - 150 ग्राम,मोजरेला चीज़ - 50 ग्राम,अॉलिव्स - 2 बड़े चम्मच,स्वीट कॉर्न - 40 ग्राम,नमक - 1/2 छाेटा चम्मच,काली मिर्च - 1/2 छाेटा चम्मच,इतालवी मसाला - 1/2 छाेटा,चम्मच,ब्रैड,स्लाइस - जरूरत अनुसार,तेल - जरूरत अनुसार 

विधिः-

1- ब्रेड पिज़्ज़ा कप्स बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में ब्रैड स्लाइस और तेल को छोड़कर बाकी सभी चीजों को डालकर अच्छे से मिक्स करे,

2- अब एक ब्रैड स्लाइस को लेकर इसके ब्राउन हिस्से को काट दे,

3- अब बेलन की मदद से ब्रैड स्लाइस को पतला कर ले,

4- अब एक बेकिंग ट्रे पर ज़रा सा आयल लगाकर इसे चिकना कर ले और ब्रैड स्लाइस को इसमें रखकर कप का शेप दे,

5- अब इसमें तैयार किये हुए मिश्रण को भरकर इसके ऊपर से ज़रा सा तेल डाल दें.

6- अब माइक्रोवेव ओवन को 430 डिग्री फारनेहाइट/220 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट करें और इसमें बेकिंग ट्रे को रखे और 10 मिनट तक बेक करें.

7- लीजिए आपके ब्रैड पिज्जा कप्स तैयार हैं. इन्हें गर्मा-गर्म पराेसें.

 

नॉनवेज खाने वालो के लिए बेस्ट है फिश सालन

लंच के लिए बनाये स्पेशल मेथी दाल

जानिए कैसे बनाये स्प्राउट्स ढोकला

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -