घर में बनाये बीकानेरी चना दाल पराठा
घर में बनाये बीकानेरी चना दाल पराठा
Share:

राजस्थानी खाने की बात की जाए तो वह काफी टेस्टी होता है. आज हम आपको बीकानेरी चना दाल पराठा बनाना सिखाएंगे, जो कि काफी टेस्टी होता है. यह पराठा आपको दुकानों पर नहीं मिलेगा, बल्कि यह आपको खुद ही घर पर बनाना पड़ेगा.

तो आइये देखते हैं इसको बनाने की सरल विधि-

पराठे के लिये सामग्री-
 

1 कप - भिगोई हुई चने की दाल को थोड़े से नमक और हल्दी के साथ मिक्स कर के उबालें 1½ - गेहूं का आटा,  1 - चम्मच घी, 1 चम्मच - कटी हुई अदरक, 2-3 - हरी मिर्च, 1½ - धनिया पावडर,  लाल मिर्च पावडर- 1 चम्मच,  हींग- ¼ चम्मच , अमचूर पावडर- 1 चम्मच , गरम मसाला पावडर- 1 चम्मच,  बारीक कटी प्याज- 1, मध्यम आकार ताजी हरी धनिया- 6-8,  नमक- स्वादअनुसार , तेल- 1 चम्मच 

विधि -

एक पैन में घी गरम करें, उसमें अदरक और हरी मिर्च डाल कर 1 मिनट तक पकाएं. फिर उसमें धनिया पावडर, लाल मिर्च पावउर, हींग, अमचूर, गरम मसाला पावडर और पकाई हुई दाल डाल कर अच्छे से मिक्स करें. इसे 3-4 मिनट तक पकाएं. फिर इसे एक कटोरे में डाल कर प्याज मिलाएं. धनिये को बारीकी से काटिये और उसे दाल में मिलाइये. फिर ऊपर से स्वादअनुसार नमक मिला कर रख दें. एक कटोरे में गेहूं का आटा, नमक और जरुरतभर का पानी डाल कर उसे मुलायम गूथ लें. फिर इसमें थोड़ा सा तेल मिलाएं और फिर गूथे. अब एक नॉन स्टिक तवा गरम करें. फिर आटे से 2 लाई निकालें और उन्हें पतला बेले .

एक रोटी पर 2 चम्मच दाल भरें और फिर दूसरी बेली हुई रोटी, पहली वाली पर रख कर सील कर दें. फिर इस पराठे को गरम तवे पर डाल कर दोंनो ओर सेंके और घी लगा कर पकाएं. जब पराठा गोल्डन ब्राउन हो जाए तब इसे प्लेट पर रखें.

ले ठण्ड का मजा गरमा गरम मेथी के पकोड़ो के...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -