इंडियन रेलवे का बड़ा एक्शन, रेलवे बोर्ड के 25 फीसदी अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
इंडियन रेलवे का बड़ा एक्शन, रेलवे बोर्ड के 25 फीसदी अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
Share:

नई दिल्ली: इंडियन रेलवे ने रेलवे बोर्ड की संरचना में बदलाव किया है। रेलवे ने बोर्ड के 50 निदेशकों और उच्च स्तरीय अधिकारियों का विविध मंडलों में ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। इसमें 25 प्रतिशत की कटौती की गई है। पहले रेलवे बोर्ड में 250 अधिकारी थे, किन्तु अब बोर्ड में 150 अधिकारी रह गए हैं। इस प्रकार का कदम कई दशकों बाद लिया गया है। ट्रांसफर का यह आदेश सोमवार को जारी किया गया था।

इस संदर्भ में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि, 'ट्रांसफर का यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के के दृष्टिकोण का ही हिस्सा है। अक्तूबर माह में रेल मंत्रालय ने योजना तैयार की थी, जिसके तहत अलग अलग जोन की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए रेलवे बोर्ड में तैनात अधिकारियों में कमी की जानी थी। काफी समय से माना जा रहा था कि रेलवे बोर्ड में काम करने वालों की तदाद ज्यादा है।

वर्ष 2000 में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपाई सरकार के समय में पहली बार यह प्लान बनाया गया था। स्थानांतरित अधिकारी रेलवे कैडर में से 10 अधिकारी आईआरएसई और 10 आईआरटीएस अधिकारी शामिल थे, सात अधिकारी आईआरएएस, छह अधिकारी आईआरएसएमई में, पांच आईआरएसईई, पांच आईआरएसएसई, तीन आईआरएसएस, तीन आईआरपीएस और एक अधिकारी आरपीएफ में था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रचा इतिहास, बनी 9 लाख करोड़ के मार्केट कैपिटल वाली देश की पहली कंपनी

इनकम टैक्स का भुगतान करना अब और भी आसान, बैंकों के चक्कर लगाने से मिलेगी निजात

अमेरिका की सख्त निगरानी ने फार्मा उद्योग को किया परेशान, दवाईयों पर पड़ रहा बुरा असर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -