अमेरिका का मत भारत-पाकिस्तान बनाए रखें शांति
अमेरिका का मत भारत-पाकिस्तान बनाए रखें शांति
Share:

वाॅशिंगटन : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और एक दूसरे की सेना के बीच होने वाली गोलीबारी के चलते अमेरिका ने दोनों ही देशों से शांति कायम करने की अपील की है। अमेरिका का कहना है कि दोनों देश आपस में चर्चा करें। शांति की अपील करते हुए अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता एलिजाबेथ टुडो ने कहा कि वे दोनों ही देशों से शांति व संयम बनाने की अपील करते हैं।

उन्होंने कहा कि तनाव को दूर किया जाना सभी के हित में है और इसके लिए चर्चा ही एकमात्र विकल्प है। हालांकि उन्होंने भारत द्वारा किए गए सर्जिकल आॅपरेशन पर कुछ भी नहीं कहा और कहा कि ऐसी घटनाओं से जुड़ी रिपोर्ट पर वे कुछ कहना नहीं चाहती हैं।

उनका कहना था कि अमेरिका चाहता है कि इस क्षेत्र में भी शांति रहे और दोनों देशों से अमेरिका के संबंध अच्छे हों। कश्मीर को लेकर अमेरिका ने पहले की ही तरह अभी भी अपना विचार कायम रखा है। टुडो द्वारा यह भी कहा गया कि दोनों देश आपसी चर्चा करें तो यह बेहतर स्थिति होगी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -