हाल ही मे AMT वर्जन टेस्टिंग के दौरान Mahindra XUV300 को देखने को मिला है. दरअसल हाल ही में Hyundai ने सब्कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अपनी Venue को लॉन्च किया है. इसमें ड्यूल-कल्च ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है, जो Mahindra XUV300 के लिए सबसे बड़ी चुनौती खड़ी कर रहा है. बता दें कि Mahindra XUV300 एक मात्र ऐसी सब्कॉम्पैक्ट SUV है जिसमें ऑटोमैटिक वेरिएंट अभी तक नहीं दिया गया है. हालांकि, Mahindra जल्द XUV300 का AMT वर्जन लॉन्च कर सकती है. नई Mahindra XUV300 AMT वेरिएंट को कंपनी के TVC शूट के दौरान देखा गया है. तस्वीरों को देखने पर पता लग रहा है कि इसके टेलगेट पर Auto-Shift बैज दिया गया है जिसके मुताबिक यह ऑटोमैटिक वेरिएंट होने वाला है.
ये ख़ास बाइक देती है 80 से ज्यादा का माइलेज
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हाल ही मे जो तस्वारे सामने आई है उसमे Mahindra XUV300 के AMT वर्जन की डिजाइन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. XUV300 के जिस मॉडल को देखा गया है वो टॉप-एंड W8(O) वेरिएंट है. इस वेरिएंट में ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. हालांकि, इसमें ड्यूल-टोन रूफ नहीं दिया गया है. ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि Mahindra अपनी AMT यूनिट में ड्यूल-टोन रूफ देगी या नहीं।Mahindra XUV300 दो इंजन के साथ आती है. इसमें पहला Marazzo से सोर्स किया 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन है, जो 113 bhp की मैक्सिमम पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, दूसरा 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर, टर्बो पेट्रोल यूनिट है, जो 110 bhp की मैक्सिमम पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
TVS Apache RTR 160 4V से 2019 Suzuki Gixxer SF कितनी है अलग, जानिये तुलना
ग्राहकों को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन Maruti Suzuki Vitara Brezza और Tata Nexon में AMT मिलता है. वहीं, Ford Ecosport में टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है. Mahindra XUV300 इस साल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च हुई थी. उस समय कंपनी की तरफ से कहा गया था कि आगे चल कर इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा. ऐसे में AMT वर्जन वाली Mahindra XUV300 की कीमत क्या होगी अभी इसकी कोई भी जानकारी नहीं है. हालांकि, कई तरह के कयास इस कार के बारे मे लगाए जा रहे है.
Honda अपनी BS-6 टू-व्हीलर इस दिन कर सकती है लॉन्च