महिंद्रा टू-व्हीलर्स के द्वारा हाल ही में एक नया स्कूटर लांच किया गया है. बताया जा रहा है कि त्यौहारी माहौल को देखते हुए महिंद्रा ने अपने स्पेशल स्कूटर गस्टो का नया एडिशन बाजार में उतारा है. साथ ही यह भी बता दे कि महिंद्रा अपनी इस स्पेशल स्कूटर गस्टो की कीमत 49,350 रुपए बताई है.
बताया यह भी जा रहा है कि महिंद्रा का यह स्पेशल एडिशन दो कलर स्कीम के साथ लांच किया गया है लेकिन इस नए एडिशन की टेक्नोलॉजी में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. इस मामले में कम्पनी का यह कहना है कि यह कंपनी के बेहतरीन वाहनों में से एक है. इसकी लॉन्चिंग के साथ ही कम्पनी मुफ्त बीमे का भी ऑफर दे रही है.
फीचर्स :
* गस्टो में 109.6cc का इंजन लगाया गया है.
* यह इंजन 7,500rpm पर 8bhp पावर और 5,500rpm पर 7.82nm टॉर्क जनरेट करता है.
* इसके सतह ही रिमोट फ्लिप की, फाइंड मी लैंप्स भी दिए जा रहे है.
* गस्टो की सीट की ऊंचाई को भी एडजस्ट किया जा सकता है.
* 63 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज का कम्पनी का दावा.