महिंद्रा बाइक्स के द्वारा हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक मोजो को लांच किया गया है. बताया जा रहा है कि यहाँ इसकी कीमत 1,58,000 लाख रूपये रखी गई है. महिंद्रा का इस मामले में कहना है कि यह उनकी अच्छी बाइक्स में से एक साबित होने वाली है. साथ ही आपको यह भी बता दे कि आप यदि बाइक को दिवाली तक बुक करवाते है तो ही आपको इस कीमत पर बाइक मिलने वाली है.
महिंद्रा का इसके साथ ही यह भी कहना है कि वह मोजो के अपनी स्टाइल और परफॉर्मेंस में नई बुलंदियां हासिल करना चाहती है. फ़िलहाल आपको जानकारी में यह बात बता दे कि महिंद्रा के द्वारा यह बाइक दिल्ली, मुंबई और पुणे में लांच की गई है, साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि यह बाइक आपको 10 चयनित डीलरशिप में मिलेगी.
फीचर्स :
* 295 सीसी लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन.
* जिससे 27bhp पावर और 30Nm अधिकतम टॉर्क पैदा होता है.
* मोजो तीन रंगों, ग्लेशियर सफेद, चारकोल ब्लैक और वैल्कॉनो रेड में उपलब्ध.
* 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन.
* 320mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और 240mm रियर डिस्क ब्रेक.
* ट्विन पॉड एलईडी गाइड लाइट और एलईडी टेल लैंप.