केसरिया रंग में रंगा महेश नवमी चल समारोह
केसरिया रंग में रंगा महेश नवमी चल समारोह
Share:

उज्जैन। चार दिवसीय महेश नवमी महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को महेश नवमी चल समारोह निकला। सुबह 7.30 बजे माहेश्वरी भवन गोलामंडी पर भगवान श्री महेश एवं श्री चारभुजानाथजी का अभिषेक हुआ तथा 9.30 बजे छोटा सराफा स्थित नृसिंह मंदिर से चल समारोह प्रारंभ हुआ। चल समारोह में महिलाएं केसरियां साड़ी पहने तो पुरूष केसरिया दुपट्टा ओढ़, श्वेत वस्त्रों में शामिल हुए।

मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र भूतड़ा के अनुसार सुबह भगवान श्री महेश एवं चारभुजानाथजी का अभिषेक महेश पलोड़ एवं रमेश मालू ने किया। माहेश्वरी मेवाड़ा थोक पंचायत के तत्वावधान में आयोजित महेश नवमी चल समारोह में अतिथि के रूप में बालकिशन माहेश्वरी शाजापुर, दिनेश रामेश्वर भूतड़ा इंदौर शामिल हुए। चल समारोह लक्ष्मीनृसिंह मंदिर से प्रारंभ होकर बलवट भैरव, लखेरवाड़ी, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड़, छत्रीचैक, बड़ा सराफा, जानकीनाथ मंदिर, सतीगेट, कंठाल, तेलीवाड़ा, निकास, बुधवारिया, गोंदा की चैकी होते हुए चारभुजनाथ मंदिर गोलामंडी पहुंचा।

रास्ते भर पालकी में विराजित भगवान महेश की पूजा अर्चना कर लोगों ने आरती उतारी। चल समारोह में मुख्य रूप से अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मूंदड़ा, सचिव अरूण भूतड़ा, मुख्य संयोजक संजय सोड़ानी, ओमप्रकाश काबरा, राजकुमार झंवर, शरद मोहन कांकाणी, महेश लड्ढ़ा, रामरतन लड्ढा, राधाकिशन सोड़ानी, पुष्कर बाहेती, इंदरमल खटोड़, सुरेश लड्ढा, सुरेश डागा, जयप्रकाश राठी, वीरेन्द्र गट्टानी, सुनील बांगड़, महेन्द्र परवाल, गोपाल मूंगड़, पुष्पा मंत्री, संगीता भूतड़ा, आरती राठी, कैलाशनारायण राठी, शीतल मूंदड़ा, कीर्ति मंत्री, सरिता बाहेती आदि शामिल हुए। 

महाकालेश्वर पर नहीं चढ़ेगी सवा लीटर से ज्यादा अभिषेक सामाग्री

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -