रैना को चौथे क्रम पर ही खिलाना चाहते हैं धोनी
रैना को चौथे क्रम पर ही खिलाना चाहते हैं धोनी
Share:

पुणे : अगले महीने होने वाले T-20 विश्व कप के मद्देनजर सीमित ओवरों के भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी श्रीलंका के खिलाफ T-20 सीरीज में सुरेश रैना को बल्लेबाजी के लिए चौथे क्रम पर ही भेजना चाहते हैं, कोहली को इस सीरीज में आराम दिया गया है और उनकी अनुपस्थिति में टीम में तीसरा क्रम खाली हो गया है.

धोनी ने पहले टी-20 की पूर्वसंध्या पर कहा- हमारे दिमाग में रैना को तीसरे क्रम पर भेजने का विचार आया था, लेकिन हम उन्हें उसी क्रम पर भेजना चाहते हैं जिस पर वे संभवत: विश्व कप में बल्लेबाजी करेंगे. हम एक इकाई होने के नाते उन्हें वह मौका देना चाहते हैं, क्योंकि हम ज्यादा T-20 मैच नहीं खेलते हैं. 3 मैचों की सीरीज के चलते हम उन्हें चौथे क्रम पर बल्लेबाजी का भरपूर मौका देना चाहते है ताकि उन्हें खुद को उस क्रम पर स्थापित करने का मौका मिल सके.

आप को बता दें कि रैना ने चौथे क्रम की तुलना में तीसरे क्रम पर ज्यादा मैच खेले. उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए एक शतक की मदद से 471 रन बनाए जबकि चौथे क्रम पर उन्होंने 15 मैचों में मात्र 238 रन बनाए हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -