यहाँ दर्शन करने से होती है मनोकामनाए पूरी
यहाँ दर्शन करने से होती है मनोकामनाए पूरी
Share:

गँगा नदी का नाम तो हम सबने सुना है और साथ उनके चमत्कारिक रूप के बारे मे भी आप काफी कुछ सुन चुके होगे। हम सब जानते है कि गँवा हमेशा से शिव की सबसे बडी भक्त रही है। हम आपको कुछ ऐसी बाते बताते है जिनको सुन कर आपका सर खुद ब खुद श्रृद्धा से झुक जाएगा।
     
शिव की शक्ति गँगा की भक्ति जो नास्तिक को भी आस्तिक बनाने की क्षमता रखती है। झारखँड के रामगढ जिले के महादेव मँदिर मे भक्त जब पूजा करने पहुँचते है तो वे यहाँ इसी श्रद्धा को देखते है। इस मँदिर मे शिवजी के ठीक ऊपर माँ गँगा विराजमान है । इनकी नाभि से 24 घँटे जल की धारा बहती है।

इस धारा मे शिव भीगते रहते है और अपने भक्तो को आशीर्वाद देते है. ये जल कहाँ से आता है ये कोई नही जानता । सूखा हो या बरसात गँगा की नाभि से जल निकलना कभी बँद नही होता। कहते है इस मँदिर मे दर्शन करने मात्र से ही आपकी सारी मनोकामनाए पूरी हो जाती है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -