लोकायुक्त ने फ्रिज में से भी ढूंढ निकाली रिश्वत की रकम
लोकायुक्त ने फ्रिज में से भी ढूंढ निकाली रिश्वत की रकम
Share:

सिवनी: लोकायुक्त की जबलपुर टीम ने मंगलवार को एक उच्य पदाधिकारी को रंगे हाथो पकड़ा है. सहायक संचालक प्रदीप कुमार चौधरी उद्यानिकी विभाग में पदस्थ थे. जिन्हे 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. मामला 12 लाख रुपए के बकाए बिल का भुगतान करने के एवज में 1 लाख रुपए की रिश्वत लेने का है.  

निरीक्षक (टीआई) स्वप्निल दास की पैरवी में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. व्यापारी निशांत भारद्वाज के बिलों के भुगतान के लिए 2.5 लाख की रिश्वत की मांग थी. प्रार्थी निशांत भारद्वाज ने लोकायुक को बताते हुए सौदे को 1 लाख तक सिमित कर दिया. 

लोकायुक्त टीम ने योजना बध तरीके से घटना को अंजाम दिया और सहायक संचालक प्रदीप कुमार चौधरी को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि रिश्वत की रकम को फ्रिज में रखा गया था. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओ तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. 

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -